Friday , March 31 2023
Breaking News

बड़ी खबर : कनाडा में अब विदेशी नहीं खरीद सकेंगे घर, सरकार ने लगाया प्रॉपर्टी खरीदने पर बैन, भारतीयों पर सबसे ज्यादा असर

Spread the News

टोरंटो, (PNL) : इस समय की बड़ी कनाडा से आ रही है, जिसमें भारतीयों को सबसे बड़ा झटका लगा है. कनाडा सरकार ने विदेशियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आवास की कमी का सामना कर रहे स्थानीय लोगों को अधिक घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कनाडा में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये प्रतिबंध रविवार (1 जनवरी) से प्रभावी हो गया है. हालांकि, अधिनियम में कई अपवाद भी हैं. कनाडा सरकार ने यह भी साफ किया है कि ये प्रतिबंध केवल शहर के आवासों पर लागू होगा. ग्रीष्मकालीन कॉटेज जैसी प्रॉपर्टी पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने 2021 के चुनाव अभियान के दौरान स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए प्रोपर्टी को लेकर ये प्रस्ताव रखा था. कनाडा में बढ़ती कीमतों की वजह से कई लोगों की पहुंच से घर खरीदना बाहर है. स्थानीय लोगों को अधिक घर उपलब्ध कराने के मकसद से रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों (Foreigners) पर बैन लगाया गया है.

महंगाई है बड़ी समस्या?

कनाडा में घर खरीदने वालों की मांग काफी बढ़ी है. मुनाफाखोर भी प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में लगे थे. कनाडा में घर विदेशी निवेशकों को काफी आकर्षित करते रहे हैं. खाली पड़े घर, आसमान छूती कीमतें भी वास्तविक समस्या का कारण हैं. सरकार ने साफ किया है कि घर लोगों के लिए है, निवेशकों के लिए नहीं. सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम (Non Canadians Act) के जरिये रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीद पर बैन लागू कर दिया.

error: Content is protected !!