लुधियाना : जूता कारोबारी प्रिंकल पर गोलियां चलाने के मामले में हनी सेठी के खिलाफ भी केस दर्ज, लाइव होकर हनी ने दी सफाई, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 9, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना में बीती रात खुड्डा मोहल्ला में जूता कारोबारी प्रिंकल पर उसकी दुकान में घर कर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। प्रिंकल ने भी जवाबी फायर किए। गोलीबारी में अभी तक 4 लोगों का घायल होने का समाचार है। फायरिंग में प्रिंकल को 4 गोलियां लगी है। उसकी महिला मित्र नवजीत कौर की पीठ में 2 गोलियां लगी है।
वहीं हमला करने आए दो गैंगस्टर रिषभ बेनीपाल उर्फ नानू और सुशील जट्टा भी गोलियां लगने से डीएमसी अस्पताल में दाखिल है। पुलिस ने प्रिंकल के बयानों पर कुछ लोगों को नामजद किया है। प्रिंकल ने हमलावरों में पायल गांव के जूता कारोबारी हनी सेठी का नाम भी लिखवाया है। FIR में नाम आने के बाद आज हनी सेठी ने फेसबुक पर इस केस पर अपनी सफाई दी।
पढ़े क्या बोला हनी सेठी
हनी सेठी ने कहा कि मेरे साथ बहुत धक्केशाही की जा रही है। पिछली बार भी मेरे से 10 दिन जेल में लगवाए गए। उस समय भी मेरी कोई गलती नहीं थी। मेरी गलती सिर्फ यह थी कि मैं उस मामले में कार्रवाई करवाना चाहता था। मेरे परिवार के साथ भी प्रिंकल ने धक्केशाही की थी।
समाज के कुछ लोग उस मामले में आए जिनके कहने पर मैंने और प्रिंकल दोनों ने अपने केस वापस ले लिए। अब प्रिंकल और नानू की आपसी दोस्ती थी। प्रिंकल की शादी के बाद इनकी रंजिश पड़ गई। आज पता चला मुझे कि नानू ने कुछ युवकों के साथ मिलकर प्रिंकल की दुकान पर गोलियां चलाई है।
गोलियां मारने वालों में मेरा नाम लिखा गया है। पहले मुझ पर झूठा केस दर्ज करवा 10 दिन तक मुझे जेल भेजा। प्रिंकल और मेरे बीच कुछ कॉमन दोस्त है, जिनसे मैंने प्रिंकल का हाल पूछा। लेकिन अब ये लोग मेरे साथ ही धक्केशाही कर रहे है। हनी सेठी ने कहा कि मेरे दो छोटे बच्चे है। मैं कारोबार करने वाला अब व्यक्ति हूं। मेरी खुद की दुकान पर 20 से 25 लोग काम करते है। मैं किसी को मारने जैसा काम नहीं कर सकता। मेरी मां और पत्नी तक को इन लोगों ने गलत कहा मैंने तब भी कुछ नहीं कहा तो अब इससे क्या बदला लूंगा।