बड़ी खबर : NCP के बड़े नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का गोलियां मारकर कत्ल, शूटिंग छोड़कर अस्पताल पहुंचे सलमान खान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 13, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
मुंबई, (PNL) : एनसीपी नेता और फॉर्मर मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को कुछ लोगों ने गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक जगत ही नहीं बॉलीवुड में भी शोक को लहर छा गई है.
बाबा सिद्दीकी को निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारी गई. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश से और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा अभी भी फरार है.
सूत्रों से पता चला है कि शूटर्स बाबा सिद्दीकी के घर और उनके ऑफिस की कई दिनों से रेकी कर रहे थे. हमलावरों को कुछ दिनों पहले एक आर्म्स डीलर ने कूरियर एजेंट (एक डिलीवरी मैन) की मदद से बंदूक की डिलीवरी की थी. इस बंदूक के लिए पैसे पहले से ही दिए जा चुके थे.
मुंबई के कुर्ला इलाके में रुके थे शूटर्स
पुलिस को अब तक पूछताछ में जो पता चला है उसके अनुसार, बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले आरोपी डेढ़ महीने पहले ही मुंबई आ गए थे और शहर के कुर्ला इलाके में रुके थे. शूटर्स इससे पहले भी कई बार शूटआउट की कोशिश कर चुके थे, लेकिन नाकामयाब रहे. दशहरे के पर्व पर मौका पाते ही उन्होंने फायरिंग कर दी.
दो लोग हुए गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद देर रात दिग्गज सितारे उनके परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. ऐसे में सलमान खान भी इस दुख की घड़ी में बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. इस दौरान वे ग्रे कलर की टी-शर्ट में अपनी गाड़ी से आते दिखाई दिए. उनके साथ भारी सिक्योरिटी भी देखी गई.
सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से करीबी रिश्ता रहा है. बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर सुनते ही सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कैंसिल कर दी. जब उन्हें ये जानकारी मिली तो वे शूटिंग के बीच में थे, जिसे छोड़कर ने तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे. सलमान खान से पहले एक्टर संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ और वीर पहाड़िया भी अस्पताल पहुंचे थे.