जालंधर, (PNL) : NHS अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. संदीप गोयल के पिता डॉ. अमरजीत गोयल का आज निधन हो गया है। डॉ. अमरजीत शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों में से एक थे। चरणजीतपुरा में उनका डॉ. अमरजीत गोयल के नाम पर क्लीनिक और पटेल चौक में गोयल अस्पताल था। उनके बेटे डॉ. संदीप गोयल NHS में बेस्ट न्यूरोसर्जन हैं। डॉ. गोयल का अंतिम संस्कार हरनामदासपुरा श्मशानघाट में शुक्रवार सुबह 11 बजे होगा।