जालंधर से कांग्रेसी उम्मीदवार चन्नी फिर विवादों में, बोले-सरकार बनी तो वाघा-बॉर्डर खोलेंगे, जिससे पाकिस्तानी इलाज के लिए पंजाब आ सकें
Punjab News Live -PNL
May 25, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत में एक विवादित बयान दे दिया है। चन्नी ने ऐलान किया कि देश में हमारी सरकार बनने के बाद हम पंजाब का वाघा बॉर्डर खोल देंगे। जिससे पाकिस्तान के लोग अगर इलाज करवाने के लिए पंजाब में आना चाहें, तो आ सकें। इस बयान से सोशल मीडिया पर लोग चन्नी के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं।
वहीं चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सवाल खड़े किए। शनिवार की सुबह अपने घर पर प्रेसवार्ता के दौरान चन्नी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही। आठ जिलों से लोग बुलाए गए, मगर फिर भी सिर्फ 2 से ढाई हजार लोगों को ही जुटा पाए। इससे पता चलता है कि बीजेपी की पंजाब में स्थिति क्या है और लोग इन्हें कितनी ही वोट देंगे।