मान सरकार ने किया एक और वादा पूरा, संघर्ष दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों के लिए जारी किए 39.55 करोड़ रुपए, पढ़ें
punjab news live (PNL)
August 6, 2022
Uncategorized
चंडीगढ़, (PNL) : किसानों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भगवंत मान सरकार ने किसानों से किया एक और वादा पूरा किया है. जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार की ओर से 39.55 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. यह राशि किसान संघर्ष के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों के लिए जारी की गई है. बता दें कि भगवंत मान ने संघर्ष दौरान शहीद होने वाले किसान के परिवार क 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया था, जिसे आज पूरा कर दिया गया है. बता दें कि गौरतलब है कि अब तक 789 किसान परिवारों को आर्थिक मदद की जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि पंजाब भवन में हुई बैठक में किसानों ने अपनी मांग रखी थी और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 3 दिन के भीतर आर्थिक मदद जारी कर दी है.