जालंधर : कुल्लड़ पिज्जा वाले सहज अरोड़ा ने दुकान पर आए निहंग सिखों पर लगाए 50 हजार रुपए मांगने के आरोप, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 22, 2023
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : आपत्तिजनक वीडियो के बाद चर्चा में चल रहे कुल्लड़ पिज्जा कपल ने एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वीरवार को कुल्लड़ पिज्जा पर कुछ निहंग सिख इक्ट्ठे होकर गए थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि सहज अरोड़ा ने एक रील में लोगों को गाली निकाली है। इसको लेकर शुक्रवार को सहज अरोड़ा खुद लाइव हो गया।
सहज ने कहा कि वह और उनकी पत्नी बड़ी मुश्किल से अपनी जिंदगी दोबारा शुरू कर रहे हैं। जिस रील में गाली निकालने की बात की जा रही है, वह गीत उन्होंने नहीं गाया। वह गीत किसी पंजाबी सिंगर का है और उन दोनों ने सिर्फ परमोशनल रील बनाई थी। जब उसमें गाली की आवाज आती है तो उन दोनों ने मुंह पर हाथ रख लिया था।
सहज ने कहा कि बेवजह कुछ लोग उनकी जिंदगी को सही ट्रैक पर आने नहीं देना चाह रहे। उसका कहना है कि कल दुकान पर आए निहंग सिखों में से एक ने 50 हजार रुपए मांगने की भी बात की है। ये सारी बातचीत उनकी सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है। सहज ने कहा कि सिर्फ पैसों के कारण उन्हें बदनाम किया जा रहा है।