Sunday , May 5 2024
Breaking News

लुधियाना में बड़ी वारदात, मशहूर कारोबारी के बेटे को फैक्टरी के बाहर गोली मार अगवा कर ले गए बदमाश, पढ़ें

लुधियाना, (PNL) : शहर के मशहूर कारोबारी प्रेम सागर जैन के भतीजे और भोला जैन के बेटे संभव जैन का नूरवाला रोड स्थित फैक्ट्री के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक जब वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे तो एक शख्स ने जानबूझकर उनकी गाड़ी से टक्कर मार दी। जब उसने गाड़ी रोकी तो 4 अन्य लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और अपने साथ ले गए। जब संभव जैन ने विरोध किया तो अपहरणकर्ताओं ने उनकी जांघ में गोली मार दी।

फिर उन्होंने अपनी पत्नी सौम्या जैन से बात की। अपहरणकर्ताओं ने उनकी पत्नी को सारे गहने और नकदी लेकर जगराओं पुल के पास आने को कहा। इसके बाद महिला को इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने संभव जैन की पत्नी के साथ मिलकर अपहरणकर्ताओं पर जाल बिछाया। अपहरणकर्ता उन्हें अलग-अलग जगहों पर बुलाते रहे। उन्हें शक था कि पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया है।

इसके बाद आरोपियों ने संभव जैन को घायल हालत में जगराओं पुल के पास फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की हैं, जो आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Read in English

Big incident in Ludhiana, the son of a famous businessman was shot outside the factory and kidnapped by miscreants, read

Ludhiana, (PNL): Sambhav Jain, nephew of the city’s famous businessman Prem Sagar Jain and son of Bhola Jain, was kidnapped from outside the factory located on Noorwala Road. According to the information, when he was going in his car, a person deliberately hit his car. When he stopped the car, 4 other people forced him into the car and took him with them. When Sambhav Jain protested, the kidnappers shot him in the thigh.

Then he talked to his wife Soumya Jain. The kidnappers asked his wife to come near Jagraon bridge with all the jewelery and cash. After this the woman informed the police about this entire matter. The police, along with Sambhav Jain’s wife, laid a trap on the kidnappers. The kidnappers kept calling them to different places. He suspected that the police had laid a trap.

After this, the accused threw Sambhav Jain in injured condition near Jagraon bridge and fled with the car. Police Commissioner Mandeep Singh Sidhu has appointed different teams to nab the accused, which have started searching for the accused.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

राधा स्वामी डेरा ब्यास की बढ़ती संगत को लेकर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, पंजाब में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें

फिरोजपुर, (PNL) : पंजाब के ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा की सुविधा को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!