जालंधर के युवक की हिमाचल प्रदेश के भागसू वॉटरफॉल में डूबने से मौत, पानी ओवरफ्लो होने के कारण हुआ हादसा
Punjab News Live -PNL
September 17, 2023
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
धर्मशाला, (PNL) : हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज घूमने आए जालंधर के युवक की भागसू वॉटरफॉल की नीचे खड्ड में डूबने से मौत हो गई। उसका शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर मिला। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। मृतक जालंधर का रहने वाला था।
जालंधर से मैक्लोडगंज घूमने आए पांच दोस्त शनिवार को भागसूनाग वॉटरफॉल घूमने गए। इस बीच वह भागसू वॉटरफॉल (Bhagsu Waterfall) से नीचे बहती खड्ड में नहाने उतर गए। इसी बीच पवन कुमार (32) पुत्र राजेंद्र कुमार, निवासी भार्गव नगर, नजदीक राकेश टेंट हाउस, जालंधर (पंजाब) खड्ड के बाहव में खुद को नहीं संभाल पाया और उसका पांव फिसल गया। देखते ही देखते वह खड्ड में भह बह गया। उसके साथ आए दोस्त अमित कुमार ने मैक्लोडगंज थाने में इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एएसआई राकेश परमार के साथ आए मुख्य आरक्षी नरजीव व आरक्षी सन्नी ने उसकी तलाश शुरू की। इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचित कर दिया गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ कांगड़ा भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद पवन की तलाश में भागसू वॉटरफॉल (Bhagsu Waterfall) खड्ड में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। देर शाम घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर पवन का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।