Monday , May 6 2024
Breaking News

‘सरकार- उद्योगपति मिलनी’ के दौरान दोआबा और माझे के प्रसिद्ध उद्योगपतियों और उद्यमियों ने राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा

अमृतसर, जालंधर (PNL) : अमृतसर में हुई ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ में माझे के बड़े उद्योगपतियों और उद्यमियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ सीधी विचार-चर्चा की। राज्य सरकार द्वारा पंजाब के उद्योगों के लिए उठाये गए कदमों की खुलकर तारीफ़ करते हुए उद्यमियों ने कहा कि पहली बार देखा गया है कि सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था भी बदली है।

हैदराबाद से आकर भिक्खीविंड में आई. टी. कम्पनी शुरू करने वाले उद्यमी विक्रमजीत शर्मा ने कहा, ‘‘मेरे पिता मुझे विदेश भेजने के इच्छुक थे, परन्तु मैंने एक मौका माँगा था, जोकि सरकार की मदद से सफल हुआ है।’’ इस उद्यमी ने बताया कि उसने बिजली की कम वोलटेज की शिकायत आनलाइन की और विभाग ने दिनों में यह मसला हल कर दिया जिससे उनको बहुत खुशी मिली।

इसी तरह अमृतसर से सन्दीप खोसला ने बताया कि सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था बदलती पहली बार महसूस हुई है। उन्होंने बताया कि 10 साल से हमारे फोकल प्वाइंट की समस्या थी, जोकि इस सरकार ने 14 करोड़ रुपए के टैंडर लगा कर हल करने का प्रण किया है।

रजेश कुमार लाडी जोकि पुराने फोकल प्वाइंट से थे, ने वहां फायर स्टेशन बनाने की माँग की तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही इस महीने से वहां आग्निशमक गाड़ीयाँ देने और फायर स्टेशन के लिए सवा दो करोड़ रुपए का काम इस महीने की 20 तारीख से शुरू करने की हिदायत कर दी।

नवल गुप्ता ने फोकल प्वाइंट में उद्यमियों और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाने की माँग की तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 20 स्थानों पर हाई मेगा पिक्सल के कैमरे अगले 35 दिनों में लगाने की हिदायत की।

इम्पीरियल बायो सैनरजी के उद्यमी विजय कुमार ने बताया कि वह मध्य प्रदेश में काम शुरू करने के इच्छुक थे, परन्तु सरकार की सकारात्मक नीति ने और विभाग के अधिकारियों की दिल से मदद उसे पंजाब ले आयी। वर्ल्ड वाइड फूड के सरबजीत भुल्लर ने बताया कि हम लंबे समय से शैलर लगाना चाहते थे, परन्तु लोग डरा देते थे, परन्तु अब जब पहल की तो सभी काम दिनों में ही हो गए। 15 दिनों में ही ग्रीन अष्टाम मिल गया, जिसके लिए सभी मंजूरियां मिल चुकी थीं।

एन. सी. एम. एल. के डायरैक्टर संजय गुप्ता जोकि सिंगापुर से हैं, ने बताया कि पंजाब के अनाज भंडार और सरकार की नीतियाँ हमें पंजाब खींच लायीं और अब हम बटाला और छेहरटा में अनाज भंडार के लिए बड़े सायलो लगा रहे हैं। विजय शर्मा जो कि नेशनल होटल हब से हैं, ने बताया कि सरकार की नीतियाँ के कारण ही वह होटल उद्योग में 2000 करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं।

वेव बैवरेजस के अधिकारी हर्ष अग्रवाल ने बताया कि वह पटियाला, अमृतसर में अपने प्लाटों के विस्तार के साथ-साथ गुरदासपुर में नया प्लांट लगा रहे हैं और इसलिए हमें जो भी ज़रूरत पड़ी, विभाग ने दिनों में ही पूरी करके हमारा हौसला बढ़ाया।

लाल किला बासमती वाले रविन्दरपाल सिंह ने राज्य सरकार की तरफ से बासमती पर पाबन्दीशुदा कीटनाशक बरतने पर लगाये प्रतिबंधों के लिए धन्यवाद किया और केंद्र सरकार की तरफ से बासमती के निर्यात पर लगाये प्रतिबंधों के बारे बताया तो मुख्यमंत्री ने उपस्थित संसद सदस्यों को सैशन में मसला उठाने के साथ साथ केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखने के लिए कहा जिससे बासमती आसानी से निर्यात हो सके।

टेक्स्टाईल एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री की तरफ से उद्योगपतियों के साथ की मिलनी की पहल की तारीफ़ करते हुए कहा कि सिवल और पुलिस प्रशासन द्वारा अमृतसर में हर तरह का सहयोग मिल रहा है, भ्रष्टाचार पर नकेल पड़ी है और लोग दोबारा निवेश की ओर मुड़े हैं। होटल एसोसिएशन के प्रधान ए. पी. एस चट्ठा ने सरकार की तरफ से पर्यटन के विकास के लिए बड़े स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और अमृतसर में पर्यटन विभाग के लिए एक नोडल अधिकारी लगाने की माँग भी की।

अमृतसर वाल्ड सिटी के अंदर स्थित होटल मालिकों ने अपनी माँगों के लिए मुख्यमंत्री को मिलने की इच्छा जतायी तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही 19 सितम्बर को समय दे दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री दरबार साहिब की ओर जाते रास्ते और इलाके को विकसित करना हमारा फर्ज है और वह इसको सेवा समझ करेंगे।

वहीं जालंधर के अल्फा पैकेजिंग इंडस्ट्री के मनीष अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का लम्बे समय से लटकते आ रहे मुद्दों को हल करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लैदर कंपलैक्स में औद्योगिक इकाईयों को जाने वाली मुख्य सड़क ख़स्ता हालत में थी, जिसका निर्माण किया जा रहा है जिससे रोज़मर्रा के आने वाले यात्रियों और मज़दूरों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहाँ 350 के करीब बिजली के खंबे हैं और लाईटें लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सिवरेज सिस्टम के लिए टैंडर पहले ही जारी किये जा चुके हैं।

उद्योगपति गुरशरन सिंह ने उद्योगपतियों की माँगों गौर से सुनने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुये लम्बित मसलें मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाये। उनकी तरफ से रखी माँगों को स्वीकृत करते हुये भगवंत सिंह मान ने भरोसा दिया कि उक्त मसलों के सुखद हल के लिए जल्द ही उद्योगपतियों और सम्बन्धित अधिकारियों की मीटिंग तय की जायेगी।

उद्योगपति नरिन्दर सिंह सग्गू और गौतम कपूर ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुये माँग की कि यह मीटिंगें कुछ महीनों के समय के बाद नियमित तौर पर करवाई जाएँ। गौतम कपूर ने कहा कि उद्योगपतियों के साथ आज की मुलाकात पिछले 43 सालों में पहली है, जोकि बहुत ही सराहनीय है। सावी इंटरनेशनल के मुकुल वर्मा ने जिले में खेल और हैड टूल उद्योग को और विकसित करने के लिए ज़मीन के एक बड़े हिस्से की माँग की और उद्योग की सेहत संभाल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ई. एस. आई. अस्पताल को पुर्नोद्धार की माँग की। इस दौरान गुरचरन सिंह ने एम. एस. एम. इज का हाथ थामने के लिए सरकार का धन्यवाद किया, जिससे इन इकाईयों को और बढ़ावा मिलेगा।

सुखजीत स्टार्च एंड कैमीकलज़ के सीनियर वाइस प्रैज़ीडैंट और सी. ई. ओ. भवदीप सरदाना ने उद्योगों की बिल्डिंग प्लान से सम्बन्धित मंज़ूरियों को फिर फैक्टरीज विभाग के हाथों में देने के लिए पंजाब सरकार की सराहना की, जिससे मंज़ूरियां लेने में लगता समय कम गया है और उद्योगों को अपेक्षित राहत मिली है। इसके साथ ही 57 सुधारों के साथ सुखद माहौल में कारोबार करने के समूचे नियमों में भी सुधार हुआ है।

उद्योगपति शरद अग्रवाल, जो हैंडटूलज़ और आटो कम्पोनेंट्स उद्योग में 200 करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं, ने भी राज्य में निवेश के लिए अपनी योजना सांझा की। बायो-गैस प्लांट स्थापित करने के लिए तुरंत मंजूरियां हासिल करने के अपने तजुर्बे को सांझा करते हुए गौरव कैथवाल ने उद्योग अनुकूल पहलकदमियों के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार भविष्य में भी उद्योग हितैषी फ़ैसले लेने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया मर्डर केस में पुलिस ने इस गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, 20 गोलियां मारकर किया था कत्ल, पढ़ें पूरी खबर

जालंधर, (PNL) : इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में पुलिस ने एक और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!