Friday , March 31 2023
Breaking News

पंजाब के इस गांव की पंचायत का अनोखा फरमान, शादी समय दुल्हन नहीं पहनेगी लहंगा, साथ ही और भी शर्तें लगाई, पढ़ें

Spread the News

न्यूज डेस्क, (PNL) : फिजूलखर्ची और समय की पाबंदी को रोकने के लिए कपूरथला के हल्का भुलत्थ के अंतर्गत पड़ते गांव भदास की ग्राम पंचायत व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक अहम फैसला लेते हुए अपने गांव में कुछ शर्तें लागू की हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव में नशीला पदार्थ और तंबाकू जैसे नशीले पदार्थ की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण शर्तें इस प्रकार हैं….

-गांव में बारात लावों का समय 12 बजे से पहले का है।

– बारात 12 बजे के बाद पहुंची तो 11000 रुपये जुर्माना
– लावां के दौरान लहंगा पहनना मना है।
– शादी के बाद घर के परिवार वाले ही फेरा डालने जाएंगे।
– बाजीगर, भंड, किन्नरों को सरकार द्वारा स्वीकृत दस्तावेज या पंचायत द्वारा सत्यापन पर ही बधाई दी जाएगी।
– किन्नर की बधाई- 11000/- भंड की बधाई- 1100/- केवल एक पार्टी को बधाई दी जाएगी।
– बाजीगर की बधाई – 1100/-

-लंगर, लिफाफा वाले टिफिन बॉक्स पर प्रतिबंध: अगर घरवाले या लंगर वाहक दोषी पाए जाते हैं तो 10000/- रुपये का जुर्माना और 2 महीने की सेवा करनी होगी।
– समिति सदस्य, अध्यक्ष, नंबरदार, सरपंच दोषी पाये जाने पर 30000/- रुपये जुर्माना 3 माह सेवा।
– अगर रोटी बनाने वाले या पंच दोषी पाए जाते हैं तो 1100/- जुर्माना।
– गांव में नशीला पदार्थ, नशीला पदार्थ, तंबाकू, खैनी बेचना पूर्णतया प्रतिबंधित है, अगर फिर भी कोई नहीं रुकता है तो 5000/- रुपये जुर्माना।
– नशा बेचने वाले दवा विक्रेता के बारे में यदि कोई सूचना देता है तो उसे पंचायत द्वारा 5000/- रुपये दिये जायेंगे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

error: Content is protected !!