Wednesday , April 24 2024
Breaking News

आज से महंगा हुआ अमूल दूध, कंपनी ने ये कारण बताकर बढ़ाए प्रति लीटर पैसे, पढ़ें

नई दिल्ली, (PNL) : देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने आज सुबह चाय की चुस्की लेने वालों को झटका दे दिया. अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी का कहना है कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. कंपनी के बयान के मुताबिक अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर पैकेट की कीमत 54 रुपये होगी. अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए देने होंगे. इसके अलावा अमूल शक्ति 60 रुपए लीटर मिलेगा. वहीं अमूल गाय के दूध यानी अमूल काऊ मिल्क की आधा लीटर की कीमत 28 रुपए होगी, जबकि इसके 1 लीटर केलिए 56 रुपए देने होंगे.

 

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर का बड़ा पुलिस अधिकारी भी उतरेगा राजनीति के मैदान में, आज करेंगे बीजेपी ज्वाइन, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : हाल ही में एसएसपी रैंक से रिटायर हुआ एक बड़ा पुलिस अधिकारी …

error: Content is protected !!