न्यूज डेस्क, (PNL) : हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर देर रात से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश जारी है। शिमला और मनाली समेत प्रदेश के कई भागों में इस विंटर सीजन का पहला Snofall हुआ। शिमला में बर्फ देखकर कुछ टूरिस्ट सुबह से ही सड़कों पर आ गए और बर्फ से खेलने लग गए। रिज पर भी टूरिस्ट बर्फ के बीच मस्ती कर रहे हैं जबकि पंजाब में सुबह से पड़ रही बारिश ने बसंत पंचमी का मजा किरकिरा कर दिया।

उधर, शिमला में देर रात से ही बर्फीला तूफान चल रहा है। निचले इलाकों में बारिश के बाद साढ़े 3 महीने का ड्राइ स्पेल टूटा है। चंबा के भरमौर में तो बर्फीले तूफान से 10 से ज्यादा घरों की छत भी उड़ गई। वहीं, कुल्लू के जलोड़ी जोत में भारी बर्फबारी के कारण पांच टूरिस्ट फंस गए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में पर्यटक कह रहे हैं कि बर्फीले तूफान के कारण उनके टेंट में बर्फ आ रही है। जल्द हमारा रेस्क्यू किया जाए।

बारिश-बर्फबारी के बाद तापमान में भारी कमी आई है। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी चंबा, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले के अधिक ऊंची चोटियों पर दिनभर भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट दे रखा है।

ताजा बर्फबारी के बाद शिमला चौपाल सड़क पर देहा से आगे खिड़की के बीच सड़क पर फिसलन बढ़ने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। नारकंडा में भी नेशनल हाईवे पर फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को गैर जरूरी यात्राएं टालने की सलाह दी गई है।

punjabnewslive

