Thursday , December 11 2025
Breaking News

49 शतक लगाकर सचिन के बराबर पहुंचे कोहली, तेंदुलकर ने दी विराट को बधाई, साउथ-अफ्रीका की आधी टीम वापस लौटी, पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, (PNL) : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की विराट कोहली ने बराबरी कर ली है। विराट ने आज अपना 49वां शटक लगाया। इस पर सचिव ने विराट कोहली को 49 शतक लगाने पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘शानदार खेले विराट।

मुझे इस साल 49 से 50 (उम्र में) पहुंचने में 365 दिन लगे थे। मैं आशा करता हूं कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 (शतक) के आंकड़े तक पहुंचें और मेरा रिकॉर्ड तोड़ें। बधाई।’ विराट ने सचिन के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की है। सचिन ने ऐसा 452 वनडे पारियों में किया था। वहीं, विराट ने 277 वनडे पारियों में 49 शतक लगाए। विराट ने 101 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी और श्रेयस अय्यर के 77 रन की बदौलत भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाए थे।

साउथ-अफ्रीका की आधी से ज्यादा टीम वापस लौटी

भारत की बेहतरीन पारी के बाद गेंदबाजों ने तूफान मचा दिया। भारत ने साउथ-अफ्रीका की आधी टीम वापस भेज दी है। अफ्रीका के 63 पर 6 विकेट गिर गए हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में ₹10 लाख कैशलेस मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना इस महीने से होगी शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने किया तारीख का ऐलान

चंडीगढ़, (PNL) : तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!