Bahisçilerin güvenle işlem yapabilmesi için Bettilt altyapısı vazgeçilmezdir.
Türkiye’de bahis dünyasına adım atmak isteyen kullanıcılar için Bettilt giriş platformu güvenilir seçenekleriyle dikkat çekiyor.
Bahis sektöründe köklü bir isim olan Paribahis her yıl büyümesini sürdürüyor.
2024 yılı itibarıyla Avrupa’daki bahis kullanıcılarının %54’ü haftada birden fazla bahis yapmaktadır; Paribahis canlı destek aktif kullanıcı topluluğu bu ortalamanın üzerindedir.
पंजाब में वरदान बनी ‘आम आदमी क्लीनिक’, लोगों को मिल रहा भरपूर फायदा
चंडीगढ़, (29 नवंबर) पंजाब के निवासियों को आसानी से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. राज्य में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिले. यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार तत्परता से कार्य कर रही है. आमजन तक लाभकारी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से मान सरकार पंजाब में 870 से अधिक आम आदमी क्लीनिक का संचालन कर रही है. राज्य में ‘आम आदमी क्लीनिक’ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है.
बीमारी की जांच के साथ मिल रही दवाई
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूरे पंजाब में हर नागरिक को उसके घर से 3-4 किलोमीटर के दायरे में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले.
‘आम आदमी क्लीनिक ने पंजाब में शहर और ग्रामीण क्षेत्र की सीमाओं को मिटा दिया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में तकरीबन दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं. बीते 2 साल में ‘आम आदमी क्लीनिकों’ के सफल संचालन से राज्य में लोगों पर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आर्थिक दबाव कम हुआ है. आंकड़े बताते हैं कि राज्य की एक ‘आम आदमी क्लीनिक में रोजाना औसतन 60-70 मरीज इलाज करवाने आ रहे हैं, इनमें बड़ी संख्या में महिला मरीज शामिल हैं.
स्वास्थ्य क्षेत्र में आया बड़ा बदलाव
पूरे पंजाब में 300 से अधिक ‘आम आदमी क्लीनिक शहरी क्षेत्र में जबकि 500 से अधिक ‘आम आदमी क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्र में खोले गए हैं. इन क्लीनिकों के सफल संचालन से अब पंजाब के सार्वजनिक सरकारी अस्पतालों पर रुटीन मरीजों का दबाव बेहद कम हो गया है.
पंजाब में ‘आम आदमी क्लीनिक पर 84 तरह की निःशुल्क दवाइयां और 40 से अधिक तरह के डायग्नोस्टिक टेस्ट की सुविधा मिल रही है. इससे पंजाब के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से बीमारियों की जांच हो रही है. साथ ही डॉक्टरों द्वारा परामर्श और बिना किसी शुल्क के जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. प्रत्येक आम आदमी क्लिनिक में एक चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, क्लिनिक सहायक और हेल्पर /स्वीपर तैनात हैं, जो बिना किसी शुल्क के बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं.
कई देशों से मिली ‘आम आदमी क्लीनिक को सराहना
बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा के लिए मशहूर पंजाब सरकार के ‘आम आदमी क्लीनिक मॉडल की सराहना देश-विदेश में हो रहे अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलनों में हो रही है. बीते वर्ष केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित ‘ग्लोबल हेल्थ सप्लाई समिट में पंजाब सरकार की आम आदमी क्लीनिक की
सराहना की गई। साथ ही विश्वभर के 40 देशों ने इस मॉडल को अपनाने की इच्छा जाहिर की. पूरे पंजाब में ‘आम आदमी क्लीनिक की व्यापक पहुंच और गुणवत्तापूर्ण इलाज सेवा ने इतिहास रच दिया है. पंजाब के लोगों का आम आदमी क्लीनिक के प्रति विश्वास, इलाज और दवाई के प्रति संतुष्टि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व की बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है.