अमृतसर में आधी रात ब्लास्ट, 5 मिनट में सुनाई दी 3 धमाकों की आवाज, किया गया ब्लैकआउट, दहशत में लोग
Punjab News Live -PNL
May 8, 2025
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। इस बीच अमृतसर में धमाकों की खबर आई है। जिला प्रशासन ने रात 10:30 बजे से 11:00 बजे तक ब्लैकआउट की रिहर्सल की। इसके तुरंत बाद रात 1:15 से 1:20 के बीच अमृतसर में तीन-चार धमाकों की आवाज सुनाई दी।
ये धमाके दूर-दूर तक सुनाई दिए। हालांकि, अभी तक किसी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि ये आवाजें फाइटर जेट की सुपरसोनिक स्पीड की वजह से हो सकती हैं। सुपरसोनिक जेट उड़ते हैं तो धमाके जैसी आवाज आती है। धमाकों की आवाज सुनकर लोग डर गए।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया, ‘मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी है, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला। हमने सावधानी बरतते हुए अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया है।’ पुलिस कमिश्नर के इस बयान से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
धमाकों की वजह नहीं आई सामने
हालांकि, धमाकों की असली वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। कुछ लोगों का मानना है कि ये आवाजें फाइटर जेट की वजह से थीं। जब कोई फाइटर जेट सुपरसोनिक स्पीड से उड़ता है, तो एक तेज धमाके जैसी आवाज आती है। इसे सोनिक बूम भी कहते हैं।