पंजाब के इस जिले में दिनदहाड़े सरपंच पर बाइक सवारों ने चलाई गोलियां, CCTV में कैद हुई तस्वीर
Punjab News Live -PNL
March 27, 2025
अमृतसर, तरनतारन, ताजा खबर, पंजाब, होम
तरनतारन, (PNL) : पंजाब के तरनतारन से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। विधानसभा क्षेत्र के नौशहरा पन्नू गांव के मौजूदा सरपंच गुरप्रीत सिंह पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने दिनदिहाड़े 6-7 राउंड फायरिंग कर हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरपंच अपने घर के बगल में स्थित एक मकान के बाहर खड़े थे, तभी सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि दूसरे ने पिस्तौल से गोलियां चलाईं है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी डी राजिंदर सिंह मिन्हास और डीएसपी कवलप्रीत सिंह पट्टी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।