पंजाब में पड़ी रही कड़ाके की ठंड : 0.9 डिग्री तक पहुंचा पारा, बारिश का अलर्ट जारी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 17, 2026
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में शीतलहर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार को पारा गिरकर 0.9 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री, गुरदासपुर 2.7 डिग्री, होशियारपुर 3.0 डिग्री और बठिंडा 3.0 डिग्री दर्ज किया गया। एसबीएस नगर 0.9 डिग्री के साथ राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा।
लुधियाना, पटियाला व बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे रहा।अमृतसर में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। लुधियाना, फरीदकोट और एसबीएस नगर में दृश्यता केवल 20 मीटर, बठिंडा में 30 मीटर और पटियाला में 40 मीटर दर्ज की गई। कोहरे के कारण सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने रविवार से दो दिन पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिन मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 22 जनवरी से फिर से बारिश की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है और घने कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा। राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहा। मानसा में सबसे अधिक 20.9 डिग्री, अमृतसर 13.9, लुधियाना 17.4, पटियाला 17.7, पठानकोट 18.6, फरीदकोट 17.0, होशियारपुर 15.2 और रूपनगर 17.7 डिग्री दर्ज किया गया।