15 अगस्त को दल खालसा मनाएगा काला दिवस, निकाला जाएगा रोष मार्च, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 11, 2024
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : भारत के स्वतंत्रता दिवस को दल खालसा ने 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के साथ मिलकर दल खालसा 15 अगस्त को तरनतारन में रोष मार्च निकालेगा। वहीं, इस बार दल खालसा अपनी वर्षगांठ होशियारपुर में मनाएगा।
दल खालसा मुखी कंवरपाल सिंह ने बताया कि, वह पंजाब में 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। अकाली दल अमृतसर और दल खालसा दोनों आजादी प्रेमी संगठन है। हर साल की तरह इस साल भी हमारे दोनों आजादी प्रेमी संगठन 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाते हुए तरनतारन में विरोध मार्च निकालेंगे।
पिछले 77 सालों से सिखों को हिंदुत्व ने गुलाम बना रखा है। NSA, UPA जैसे काले कानून और पहली जुलाई से मोदी सरकार ने जो नए कानून लागू किए हैं, उनके खिलाफ हम सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
अकाली दल अमृतसर के नेता ईमान सिंह मान ने कहा कि भारत सरकार उनके स्वतंत्रता संग्राम को आतंकवाद का टैग देकर बदनाम कर रही है। भारत अपने धन का उपयोग करके राज्य के बैंकों और अन्य केंद्रीय संस्थानों में पंजाबी को हटा रहा है।
इसके साथ ही कंवरपाल सिंह ने कहा कि दल खालसा की स्थापना 46 साल पहले 13 अगस्त 1978 को हुई थी। इसके संस्थापक गजिंदर सिंह थे। जिनकी कुछ माह पहले पाकिस्तान में मौत हो गई। इस साल दल खालसा 13 तारीख को होशियारपुर में अपना स्थापना दिवस मनाएगी।