शिवसेना नेता गोरा थापर की पत्नी ने की राज्यपाल से मुलाकात, पति पर हुए हमले की NIA जांच की मांग
Punjab News Live -PNL
July 22, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : शिवसेना पंजाब के नेता संदीप गोरा थापर की पत्नी रीटा थापर चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलीं। उनके साथ शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन भी थे। रीटा ने राज्यपाल से आग्रह किया कि उनके पति पर पांच जुलाई को सिविल अस्पताल के बाहर जिन निहंगों ने हमला किया, उसकी एनआईए से जांच करवाई जाए।
रीटा ने कहा कि हमलावरों में से तीन को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक फरार है। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को मेरे परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करनी चाहिए। राजीव टंडन ने कहा कि हिंदू नेता हमेशा देश हित के लिए काम करते आए हैं। आने वाले समय में भी पंजाब की शांति को भंग नहीं होने देंगे। प्रशासन के साथ वह कंधे से कंधा मिलकर चलेंगे।