पठानकोट, (PNL) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सरकार-व्यापारी मिलनी समारोह में पठानकोट पहुंच गए हैं। दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत बीते दिन ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुकेरियां से की थी। आज दो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरा कार्यक्रम दीनानगर में होने वाला है।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से बातचीत की। सीएम ने इस दौरान सांसद सन्नी देओल को नसीहत भी दी। सीएम ने कहा कि सन्नी देओल साहिब, ये राजनीति फुलटाइम है। लोगों को कहा कि उन्होंने गलत सांसद चुन लिया है, जो तीन घंटा वैनिटी में बैठ मेकअप में व्यस्त रहते हैं और एक घंटा बाहर आते हैं। उन्हें पठानकोट के इलाकों की कोई नॉलेज ही नहीं।
वहीं, सीएम ने कहा कि पंजाब के अधिकतर टोल प्लाजा बंद करवा दिए गए हैं। पहले पठानकोट से चंडीगढ़ जाने में जितना तेल, उतना ही टोल लग रहा था। अब अधिकतर बंद हो चुके हैं। उनकी नजर नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर भी है। जिस दिन कोई एग्रीमेंट ब्रीच किया, तुरंत बंद करवा दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि पहले 200 करोड़ की जमीन लेकर व्यापारी तीन साल तक अलग-अलग NOC लेने के लिए इधर-उधर भागता रहता था। तीन साल तक धक्के खाने के बाद घाटे में जमीन बेचकर अंत में उसे मध्यप्रदेश जाना पड़ता था। लेकिन अब वे कलर स्टांप पेपर ले आए हैं। आपको सिर्फ वह खरीदना है, बाकी सारे काम खुद होंगे।