पंजाब के सीएम भगवंत मान की जान को खतरा, केंद्र ने दी जेड प्लस सिक्योरिटी, इस वजह से लिया फैसला
Punjab News Live -PNL
May 25, 2023
चंडीगढ़, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। केंद्र सरकार ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को जेड प्लस सिक्योरिटी देने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह के मामले को लेकर भगवंत मान खालिस्तानियों के टारगेट पर हैं, जिसके चलते सरकार ने उन्हें ये सिक्योरिटी दी है।
क्या होती है Z+ सिक्योरिटी
भारत में Z+ सुरक्षा सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा मानी जाती है। Z+ सुरक्षा में संबंधित व्यक्ति के पास 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान तैनात किए जाते हैं। ये सभी कमांडो 24 घंटे व्यक्ति के चारों तरफ पैनी नजर रखते हैं। सुरक्षा में लगा हर एक कमांडो मार्शल आर्ट का स्पेशलिस्ट होता है। इसके साथ ही इस जत्थे में आधुनिक हथियार भी होते हैं। भारत में Z+ सुरक्षा पाने वालों में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं।