डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह को लगा बड़ा झटका, एक साल के लिए बढ़ाया गया NSA, हाल ही में सांसद बने थे, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 19, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर डिब्रूगढ़ से आ रही है। पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की मियाद को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अमृतपाल के साथ-साथ उसके सभी 9 साथियों पर भी से ऑर्डर लागू किया गया है। फिलहाल, अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। इन आदेशों को लोकसभा चुनावों के दो दिन बाद व परिणाम के एक दिन पहले ही 3 जून को जारी कर दिया गया था। फिलहाल परिवार व अमृतपाल के वकील को भी इसकी पूरी जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि अमृतपाल सिंह को NSA से बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।