Tuesday , December 9 2025
Breaking News

जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल की इस फेसबुक पोस्ट ने चढ़ाया राजनीति का पारा, एक तीर से कई निशाने, पढ़ें

संदीप साही

जालंधर, (PNL) : जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टा के विधायक शीतल अंगुराल की एक फेसबुक पोस्ट ने राजनीति का पारा चढ़ा दिया है। कुछ समय से शांत बैठे शीतल ने मंगलवार शाम एक तस्वीर और स्टेटस अपलोड किया, जिसमें वह शताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं।

अपनी तस्वीर के साथ शीतल ने लिखा-मेरी ख़ामोशी को, मेरी Weakness ना समझना, क्यूंकि वह मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो मुझे हर स्थिति में जिता देती है। लंबे समय बाद शीतल ने इस तरह का स्टेटस डाला है। वह कहना चाह रहे हैं कि उनकी खामोशी को विरोधी उनकी कमजोरी ना समझे।

अंगुराल के इस स्टेटस के कई मायने निकल रहे हैं। विधायक एक तीर से कई निशाने लगा रहे हैं। वह अपने विरोधियों और कुछ उन नेताओं पर भी तंज कस रहे हैं जो हाल ही में अपनी पार्टियों को छोड़कर आप में आ गए थे।

आपको बता दें कि शीतल अंगुराल पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। सांपला ने आज ही नेशनल एससी कमीशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है। भाजपा उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है। इसी बीच शीतल का भी स्टेटस आ गया। हालांकि इस स्टेटस का सांपला से कोई लेना-देना नहीं है, मगर राजनीतिक गलियारों में इसके कई मतलब निकल रहे हैं।

 

About Punjab News Live -PNL

Check Also

2026 तक पंजाब में लड़कियों का अनुपात बढ़ाने का लक्ष्य; बेटियों की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार का बड़ा कदम

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में कन्या भ्रूण हत्या जैसे बुरे काम को खत्म करने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!