जालंधर वेस्ट सीट पर आप ने किया कब्जा, मोहिंदर भगत 37325 वोटों से जीते, बीजेपी के शीतल दूसरे नंबर पर रहे
Punjab News Live -PNL
July 13, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है। आप के मोहिंदर भगत 37325 वोटों से जीत गए हैं। मोहिंदर को सबसे ज्यादा 55246 वोट पड़े। भाजपा के शीतल अंगुराल 17921 वोटों के साथ दूसरे और कांग्रेस की सुरिंदर कौर 16757 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही। शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर 1242 वोटों के साथ चौथे और बसपा के बिंदर कुमार 734 वोटों के साथ पांचवें नंबर पर रहे।