जालंधर में महिलाओं के लिए खास तौर पर खुले शराब ठेके को सिख संगठनों ने करवाया बंद, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 11, 2023
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
नोनू शर्मा, जालंधर (PNL) : पंजाब में पहली बार महिलाओं के लिए खास तौर पर जालंधर में खुले शराब ठेके को सिख संगठनों ने शुक्रवार को बंद करवा दिया। ये ठेका लम्मा पिंड चौक के पास खुला था और ठेके को बोर्ड पर लिखा था-स्पेशली फॉर वुमेन। सिख संगठनों ने इस बात का विरोध किया और इसे संस्कृति के खिलाफ बताया। इसी के चलते विरोध के बाद इसे बंद करवा दिया गया।