नोनू शर्मा, जालंधर (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। डीएसपी देओल के कत्ल केस को पुलिस ने सुलझाया ही था कि अब एक सब-इंस्पेक्टर की लाश मिल गई है। पटेल चौक स्थित पुलिस क्वार्टर के अंदर कार खड़ी थी, जिसमें से ये लाश बरामद हुई है। एसआई की मौत गोली लगने से हुई है। गोली उनकी कनपट्टी से आर-पार हुई है।
मृतक की पहचान भोगपुर के रहने वाले भूपिंदर सिंह (53) के रूप में हुई है, जो जालंधर देहात के सीआईए स्टाफ में तैनात थे। पुलिस कह रही है कि भूपिंदर सिंह पिस्तौल साफ कर रहे थे, जिससे गोली चल गई। हालांकि चर्चा उनके आत्महत्या करने की भी चल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।