जालंधर : खुद को गोली मारने वाले रैनक बाजार के दुकानदार मानव खुराना की हुई मौत, शहर के बड़े मोबाइल कारोबारी समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज
Punjab News Live -PNL
August 6, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : जवाहर नगर में खुद को गोली मारने वाले रैनक बाजार के दुकानदार मानव खुराना की अस्पताल में ईलाज दौरान मौत हो गई है। थाना छह की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 61/2 के तहत शहर के बड़े मोबाइल विक्रेता रिक्की चड्ढा, गौरव विज, हैप्पी, साहिब, सरबजीत, राकेश और कन्हैया के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें ये सभी कहां के रहने वाले और कहां कारोबार करते हैं, इसके बारे में अभी परिवार ने जानकारी नहीं दी है। उन्होंने इतना कहा है कि मानव ने इन सबके लाखों रुपए देने थे और ये पैसे के लिए धमकियां दे रहे थे। इन्हीं से तंग आकर मानव ने जान दे दी है।