जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में नतमस्तक हुई सीएम भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर, प्रबंधक कमेटी ने किया सम्मानित
Punjab News Live -PNL
July 25, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर आज जालंधर के जालंधर के शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर पहुंची। यहां पर उन्होंने माथा टेका और पंजाब की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
सीएम मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर ने मां त्रिपुर मालिनी धाम में पहुंचने पर मंदिर कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रबंधक, कैशियर परविन्दर बहल ने डा. गुरप्रीत कौर को मां की चुनरी भेंटकर सम्मानित किया।
इस दौरान उद्योगपति शीतल विज के पुत्र अभिषेक विज भी उपस्थित थे l डा. गुरप्रीत कौर ने मंदिर में देवी दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों और प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता भी की। उन्होंने प्रबंध कमेटी के कामों की प्रशांसा की l