रसोई पर मार : पंजाब में पेट्रोल से महंगा हुआ टमाटर, 140 रुपए किलो बिक रहा, अदरक 300 रुपए के पार हुआ, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 7, 2023
चंडीगढ़, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में सब्जियां पेट्रोल से भी महंगी बिक रही हैं। टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं। 15 दिन पहले 60 रुपए किलो के हिसाब से मिलने वाले टमाटर अब 140 रुपए किलो बिक रहा है। सब्जियों के दामों में यह अंतर आया है मानूसनी बारिश और पिछले दिनों आए बिपरजाय तूफान की वजह से। पिछले मानसून की तुलना में इस बार सब्जियों के भाव दोगुने से अधिक हो गए हैं।
अदरक तिहरा शतक लगाने के करीब
आम तौर पर सर्दी के दिनों में बिकने वाली अदरक के भाव इन दिनों 300-320 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। मंडी में अदरक के भाव 210-220 रुपए किलो बिक रही है। सब्जी विक्रेता बताते हैं कि सिलीगुड़ी से फसल कमजोर हुई। दो साल तक अदरक के डिमांड नहीं निकलने से इस बार किसानों ने अदरक की बिजाई कम की। इस कारण 40 सालों में पहली बार अदरक के भावों में इतनी तेजी आई है। इस बार तो अदरक गर्मी के शुरू में ही 100-120 रुपए प्रतिकिलो के भाव से बिकना शुरू हुई जो अब 300 रुपए किलो तक पहुंच गया।