जालंधर, (PNL) : ढिल्लों बर्दस सुसाइड केस मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने जालंधर सेंट्रल से आप विधायक रमन अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मजीठिया आज पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और वहां पत्रकारों से बातचीत दौरान मजीठिया ने कहा कि रमन अरोड़ा डिसमिस एसएचओ नवदीप सिंह को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मजीठिया ने कहा कि नवदीप सिंह विधायक रमन अरोड़ा का करीबी है और पिछले सवा साल से वह रमन के हलके में ही एसएचओ लगा रहा है।

 punjabnewslive
punjabnewslive 
 
 
		 
						
 
						
 
						


