Wednesday , October 29 2025

बाढ़ के पानी से डूब सकता है पूरा फिरोजपुर जिला, हुसैनीवाला हेड के गेट खुलवाए, प्रशासन सतर्क, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : फिरोजपुर में सतलुज दरिया के पानी से हालात बिगड़ रहे हैं। हुसैनीवाला की तरफ पंद्रह गांवों व बीएसएफ की सुविधा के लिए बने पुल को पानी ने नुकसान पहुंचाया है। दरिया का पानी दुलचीके में बने धुस्सी बांध से लग चुका है, बांध को नुकसान पहुंचता है तो पूरा फिरोजपुर पानी में डूब जाएगा। वहीं हरिके हैड से शनिवार को भी लगभग दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

ग्रामीणों के कहने पर जिला प्रशासन ने हुसैनीवाला हेड के गेट खुलवाए हैं। मल्लांवाला, पल्ला मेगा व हुसैनीवाला से सटे सभी गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। सेना और एनडीआरएफ नाव व मोटर बोट के जरिये ग्रामीणों को गांवों से निकाल सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने में जुटी है। गट्टी राजोके की तरफ बने पुल की मरम्मत सेना कर रही है।

बाढ़ से जिले के लगभग पचास गांव प्रभावित हैं। शहीदी स्मारक में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के अलावा पंजाब माता (भगत सिंह की मां) की समाधि पानी में डूब गई है। कई गांवों में पशुओं के बह जाने की सूचना है। ग्रामीणों की मदद के लिए सेना और एनडीआरएफ दिन रात काम कर रही है। हरिके हेड से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में नए बिल्डिंग बाइलॉज कैबिनेट द्वारा मंजूर, नक्शे पास करवाने में अब नहीं होगा भ्रष्टाचार : CM भगवंत मान

चंडीगढ़, (PNL) : शहरी विकास और औद्योगिकीकरण को गति देने के लिए जनहित में बड़ा फैसला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!