बड़ी खबर : अमृतसर में वेरका थाने की एसएचओ पर युवकों ने दातरों से किया हमला, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 3, 2024
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। वेरका थाने की एसएचओ अमनजोत कौर पर युवकों ने दातरों से हमला कर दिया है। जख्मी हालत में SHO को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ये हमला चेकपॉइंट के दौरान हुआ। पुलिस ने कल रात मूधल गांव के पास नाका लगाया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उन पर छुरी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। फिलहाल इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। इतना बताया जा रहा है कि झगड़े को छुड़वाते समय से हमला हुआ है।