पंजाब में चुनाव आयोग ने लगाए पांच जिलों में नए SSP, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 22, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी के मुताबिक भारत चुनाव आयोग ने 5 जिलों में एसएसपी तैनात किए हैं. उन्होंने कहा कि दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा जबकि अंकुर गुप्ता को एसएसपी जालंधर ग्रामीण नियुक्त किया गया है। इसी तरह सिमरत कौर एसएसपी मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर को एसएसपी पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एसएसपी फाजिल्का लगाया गया है।