पंजाब में 46.6 डिग्री तापमान और हीट वेव के अलर्ट के बीच पीएम मोदी आज पटियाला में करेंगे रैली, सीएम मान जालंधर में करेंगे रोड शो, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 23, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में हीट-वेव से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच लगातार चार दिनों से बठिंडा का तापमान सर्वाधिक गर्म दर्ज किया जा रहा है। वहीं, आने वाले दिनों में भी राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से बुधवार शाम जारी किए गए डेटा के अनुसार पंजाब के बठिंडा का तापमान 46.6 डिग्री रहा।
इतनी गर्मी के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी आज पटियाला में भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के हक में रैली करने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक PM मोदी का हेलिकॉप्टर यादविंद्रा स्टेडियम में करीब 4 बजे पहुंचेगा। इसके बाद वह सड़क के रास्ते 450 सुरक्षा कर्मचारियों के पहरे में पोलो ग्राउंड पहुंचेगे, जहां रैली को संबोधित करेंगे।
वहीं जालंधर में आज सीएम भगवंत सिंह मान रैली करेंगे। सीएम जालंधर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार टीनू के लिए वोट मांगेंगे। सीएम सबसे पहले जालंधर के हलका फिल्लौर जाएंगे। जिसके बाद नकोदर, जालंधर कैंट और फिर आदमपुर हलके में रोड शो करेंगे।