चंडीगढ़, (PNL) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के मंत्रालय में बड़ा फेरबदल किया गया है. इस फेरबदल के मुताबिक कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. गुरमीत सिंह मीत हेयर से खनन विभाग वापस ले लिया गया है. खनन विभाग काफी अहम माना जाता है, जिसकी जिम्मेदारी अब चेतन सिंह जौड़ामाजरा को दी गई है. मीत हेयर के पास खनन और खेल विभाग समेत कुल तीन विभाग थे जबकि अब उनके पास खेल विभाग की जिम्मेदारी बची है.
इसके अलावा चेतन सिंह जौड़ामाजरा को 7 अहम विभाग दिए गए हैं. इनमें रक्षा सेवा कल्याण, स्वतंत्रता सेनानी, बागवानी, खान एवं भूविज्ञान, सूचना एवं जनसंपर्क, जल संसाधन, भूमि एवं जल संरक्षण शामिल हैं। पंजाब कैबिनेट में न तो कोई नया मंत्री शामिल किया गया है और न ही किसी मंत्री को बर्खास्त किया गया है, सिर्फ विभागों में फेरबदल किया गया है।