जालंधर वेस्ट उप-चुनाव से पहले गैंगस्टर दलजीत भाना के पैरोल पर बाहर आने से घबराई बीजेपी और कांग्रेस, पढ़ें पूरी खबर
Punjab News Live -PNL
July 7, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : वेस्ट उपचुनाव से पहले गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना के पैरोल पर बाहर आने से भाजपा और कांग्रेस घबरा गई है। कल चरणजीत चन्नी ने भाना के बाहर आने पर सवाल उठाए और अब भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत दे दी है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि कुख्यात गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना एक पार्टी के लिए प्रचार कर रहा है। ऐसे में मतदाताओं को धमकाया भी जा रहा है। भाजपा ने कार्रवाई की मांग की है।
पैरोल रद्द करने की मांग
भाजपा की शिकायत के अनुसार कई हत्या के मामलों में शामिल भाना पुलिस सुरक्षा के साथ इलाके में खुलेआम घूम रहा है। जिससे मतदाताओं में व्यापक दहशत है। उनका तर्क है कि यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। भाजपा ने चिंता जताई कि भाना की रिहाई से मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग हो सकती है। पार्टी ने चुनाव आयोग से भाना की पैरोल रद्द कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि बस्ती बावा खेल में 2012 को बस्ती मिट्ठू के रहने वाले दलजीत भाना ने प्रिंस और सिमरन नामक युवक का कत्ल कर दिया था। उससे पहले उसने प्रिंस को मार डाला था। प्रिंस और सिमरन के केस में वह जेल के अंदर उम्रकैद की सजा काट रहा है।