जालंधर वेस्ट उप-चुनाव के लिए वोटिंग हुई शुरू, इतने बजे तक वोट डाल सकते हैं लोग, 15 उम्मीदवार मैदान में
Punjab News Live -PNL
July 10, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर वेस्ट उप-चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम छह बजे तक मतदाता अपनी वोट डाल सकते हैं। चुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। अंगुराल ने आप की टिकट पर चुनाव जीता था लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
15 उम्मीदवार मैदान में, कौन मारेगा बाजी?
जालंधर सीट पर कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, भाजपा ने शीतल अंगुराल और आप ने मोहिंदर भगत पर दांव खेला है। इसी तरह शिअद ने सुरजीत कौर को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पार्टी ने उन पर बागी धड़े के साथ होने का आरोप लगाते हुए अपना समर्थन वापस लिया और बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला लिया है। बसपा से बिंदर कुमार यहां चुनाव लड़ रहे हैं। वेस्ट चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में है। 13 जुलाई को रिजल्ट है, जिसमें पता चल जाएगा कि वेस्ट का अगला विधायक कौन होगा।