खडूर साहिब में कट्टरपन्थी अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आप वर्करों को पीटा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 30, 2024
कपूरथला, ताजा खबर, पंजाब, होम
खडूर साहिब, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर खडूर साहिब से आ रही है। आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आप वर्करों को पीट डाला। उक्त वर्कर आप उम्मीदवार लालजीत भुल्लर के लिए बूथ लगवा रहे थे। तभी अमृतपाल के समर्थक आए और उन्होंने वर्करों को पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद पूरे हलके में धमकी दी कि अगर वहां पर किसी ने आप का बूथ लगाया तो बुरा अंजाम होगा।