कनाडा से फिर से दुखद खबर, 23 साल की पंजाबी युवती की हार्टअटैक से मौत, काम ना मिलने से परेशान थी
Punjab News Live -PNL
July 12, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना की युवती की कनाडा में मौत हो गई। लुधियाना के रायकोट के गांव लोहटबद्दी की 23 वर्षीय तनवीर कौर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। तनवीर कौर पिछले साल ही स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी। बताया जा रहा है कि कनाडा में उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही थी। काम न मिलने के कारण वह काफी परेशान रहती थी। बता दें कि कनाडा में युवा लड़की-लड़कियों को काम नहीं मिल रहा, जिस कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन पंजाब के किसी न किसी छात्र की हार्टअटैक से मौत की खबर आ रही है।