Friday , September 12 2025
Breaking News

अमृतपाल सिंह की अगुवाई में बनने जा रही है पंजाब में नई राजनीतिक पार्टी, सांसद सरबजीत खालसा ने किया ऐलान, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : फरीदकोट से निर्दलीय चुनाव जीतकर सांसद बने सरबजीत सिंह खालसा जल्द ही खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिलकर पार्टी बनाएंगे। अमृतपाल के जेल से बाहर आने पर वह इस पार्टी की घोषणा करेंगे। यह दावा सरबजीत सिंह खालसा ने एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए किया।

उन्होंने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल सरकार में मंत्री रहे कई नेता और साफ छवि वाले लोग उनके संपर्क में हैं। उन्होंने उन्हें फोन करके कहा है कि आप पार्टी बनाइए, हम आपके साथ चलने को तैयार हैं। उन्होंने लोगों से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) चुनाव के लिए तैयार रहने और अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया है।

सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि जब अमृतपाल सिंह जेल से बाहर आएंगे तो हम सब मिलकर पार्टी बनाएंगे। अमृतपाल सिंह की मर्जी के मुताबिक लोगों को पार्टी सदस्य बनाया जाएगा, पार्टी उनकी सलाह से चलेगी। उन्होंने अपने समर्थकों को सलाह दी कि अगर हम अभी से एक-दूसरे के लिए लड़ने लगेंगे तो यह पंथ के लिए ठीक नहीं होगा। 35 साल बाद कौम ने हमें यह मौका दिया है। ऐसे में हमें आपस में नहीं उलझना चाहिए।

ऐसी स्थिति में हम अकेले पार्टी बनाने पर विचार करेंगे

सरबजीत सिंह ने कहा कि या तो अमृतपाल सिंह मुझे पार्टी बनाने के लिए कहें और जब वह जेल से बाहर आएंगे तो हम साथ चलेंगे। ऐसे में वह अकेले पार्टी बनाने का फैसला कर सकते हैं या फिर अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह उनसे पार्टी बनाने के लिए कह सकते हैं। वह अकेले पार्टी नहीं बनाएंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि हमें साथ चलना होगा। जब हम पार्टी बनाएंगे तो सभी को आमंत्रित करेंगे। यह लोगों पर निर्भर करेगा कि वे आएं या नहीं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर सेंट्रल के विकास को लेकर नितिन कोहली की निगम अधिकारियों के साथ अहम बैठक

जालंधर, (PNL) : सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली ने आज निगम कमिश्नर संदीप ऋषि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!