Tuesday , November 18 2025

Yuvraj Singh लगाते रहे गुहार, लेकिन Virat Kohli ने एक नहीं सुनी

स्पोर्ट्स डेस्क, (PNL) : युवराज सिंह टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण वो हमेशा टीम के बड़े मैच विनर रहे. टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप की जीत में उनका अहम रोल रहा था. लेकिन 2011 में कैंसर के कारण उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा. हालांकि, उन्होंने इस जानलेवा बीमारी को मात देकर फिर से टीम में अपनी जगह बनाई. लेकिन ज्यादा समय तक नहीं खेल सके. अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने उनका करियर जल्दी खत्म होने का आरोप विराट कोहली पर लगाकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कोहली को लेकर कई हैरान करने वाले दावे किए.

युवराज ने लगाई थी गुहार

कैंसर जैसी बीमारी के ठीक होने के बाद युवराज सिंह की फिटनेस पहले जैसी नहीं रह गई थी. वो थोड़ा संघर्ष कर रहे थे. इसे लेकर रॉबिन उथप्पा ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘युवराज ने फिटनेस टेस्ट के लिए पॉइंट्स को घटाए जाने की गुहार लगाई थी. तब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें लेकर कोई भी दया नहीं दिखाई थी. विराट उस वक्त लीडर हुआ करते थे, हर चीज उनके इशारे पर ही होती थी. लेकिन उन्होंने युवराज की किसी तरह से मदद नहीं की. हालांकि, युवी ने बाद में फिटनेस टेस्ट पास किया और अपनी जगह बनाई. लेकिन एक खराब टूर्नामेंट के बाद से उन्हें बाहर कर दिया गया. फिर उनसे पलटकर किसी ने कभी नहीं पूछा.’

बता दें युवराज सिंह कैंसर को मात देकर टीम में वापसी के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन में असफल रहे थे. हालांकि, उन्होंने आते ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक जड़ दिया था. लेकिन 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए था. उनका बल्ला पूरे टू्र्नामेंट में खामोश रहा था. इसके बाद कोहली ने कभी बी उन्हें टीम में जगह नहीं दी. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप टीम से उन्हें बाहर रखा. युवराज ने बताया था कि धोनी साफ किया था कि मैनेजमेंट अब उनकी ओर नहीं देख रही है. इसके बाद ही उनका करियर खत्म हो गया था और उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था.

 

About Punjab News Live -PNL

Check Also

AAP विधायक पठानमाजरा फेसबुक पर फिर हुआ लाइव, अपने इस करीबी को दी बधाई, पुलिस कर रही तलाश, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!