जालंधर के बस्ती बावा खेल में भाई के घर आया व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता
Punjab News Live -PNL
April 2, 2025
जालंधर, ताजा खबर, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। बस्ती बावा खेल के कृष्णा नगर में भाई के घर आया व्यक्ति लापता हो गया है। हरजीत सिंह उर्फ़ बब्बू ने पुलिस को बताया कि बंगा नवा शहर में रहने वाले उनके भाई गुरमीत सिंह उनसे मिलने जालंधर कृष्णा नगर आएं थे, जो मंगलवार को उनके बेटे से 2000 लेकर घर से चले गए और वापस नहीं आएं। इसकी सूचना थाना बस्ती बावा खेल पुलिस को दी गई है।