मैच खेलते हुए गिरा और फिर उठा ही नहीं, पंजाब में 14 साल के फुटबॉलर की मौत, सब हैरान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 18, 2026
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की दुखद खबर पंजाब से आ रही है। अबोहर तहसील के गांव धरांगवाला में रविवार को खेल के मैदान में उस समय मातम पसर गया, जब फुटबॉल मैच खेलते हुए एक 14 वर्षीय किशोर की अचानक मौत हो गई। यह हादसा गांव में आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुआ। मृतक की पहचान जसमीत (14) के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव धरांगवाला में स्पोर्ट्स क्लब की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें आसपास के गांवों की टीमें हिस्सा ले रही थीं। इसी टूर्नामेंट में गांव आलमवाला की टीम की ओर से खेल रहा जसमीत (14) मैच के दौरान अचानक मैदान में गिर पड़ा। साथियों और आयोजकों ने तुरंत उसे उठाकर पास के डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अबोहर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया।