नई दिल्ली, (PNL) : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (9 फरवरी) को घोषित हो गए. बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर लौटी. उसे 48 सीटें मिली. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई. AAP पूरी 14 सीटों से बहुमत का आंकड़ा चूकी. एक रोचक आंकड़ा यह भी है कि 70 विधानसभा सीटों में 13 ऐसी सीट रही, जहां कांग्रेस के कारण AAP पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.
दरअसल, इन सीटों पर हार का अंतर कांग्रेस को मिले वोटों से कम रहा. यानी अगर AAP और कांग्रेस मिलकर लड़ते तो यह 13 सीटें बीजेपी हार सकती थी. यानी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत लाने से रोका जा सकता था. ऐसी स्थिति में कांग्रेस-आप गठबंधन को भी 35 और बीजेपी को भी 35 सीट मिलती. देखें, ऐसी सीटें…
संगम विहार सीट पर सबसे करीबी मुकाबला रहा. यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश मोहनिया केवल 344 वोट से हारे. कांग्रेस ने यहां तगड़ा नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस के हरीश चौधरी को 15863 वोट मिले.
त्रिलोकपुरी में भी कांटे की टक्कर रही. यहां AAP प्रत्याशी अंजना पार्चा महज 392 वोट से हारीं. कांग्रेस के अमरदीप यहां 6147 वोट लेकर आए.
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया महज 675 मतों से पराजित हुए. यहां कांग्रेस के फरहद सूरी को 7350 मत मिले.
तिमारपुर सीट पर सुरिंदर पाल सिंह की 1168 मतों से हार हुई. इस सीट पर कांग्रेस के लोकेंद्र कल्याण सिंह 8361 वोट लेकर आए.
राजिंदर नगर में AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 1231 वोट से हारे. इस सीट पर कांग्रेस के विनीत यादव 4015 वोट लेकर आए.
महरौली से AAP प्रत्याशी महेंद्र चौधरी 1782 वोट से हारे. कांग्रेस की पुष्पा सिंह को इस सीट पर 9338 वोट हासिल हुए.
मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को 2131 वोट से शिकस्त मिली. यहां कांग्रेस प्रत्याशी जितेंदर कुमार कोचर को 6770 वोट मिले.
ग्रेटर कैलाश सीट पर सौरभ भारद्वाज 3188 मतों से हारे. इस सीट पर कांग्रेस के गर्वित सिंघवी को 6711 वोट मिले.
नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को 4089 मतों से शिकस्त झेलनी पड़ी. यहां कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले.
छतरपुर सीट पर आप प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर 6239 वोट से हारे. यहां कांग्रेस के राजेंद्र सिंह तंवर को 6601 वोट मिले.
मादीपुर सीट से राखी बिड़ला को 10,899 वोटों से हार मिली. यहां कांग्रेस के जेपी पंवार 17958 वोट लाए.
बदली सीट पर अजेश यादव 15163 मतों से हार मिली. यहां कांग्रेस के देवेंदर यादव 41071 वोट लाकर AAP की हार का कारण बने.
नगलोई जाट में AAP प्रत्याशी रघुवींद्र शौकीन 26251 मतों से पराजित हुए. इस सीट पर कांग्रेस के रोहित चौधरी 32028 वोट लेकर आए.