पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रीत कंवल सिंह को सदमा, माता का निधन
Punjab News Live -PNL
September 29, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रीत कंवल सिंह को उस समय गहरा सदमा लगा जब उनकी माता स्वर्णजीत कौर का बीती शाम निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं।
माता स्वर्णजीत कौर को आज सेक्टर-25 श्मशानघाट में अंतिम संस्कार के मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से भावभीनी अंतिम विदाई दी गई।
वे अपने पीछे पति सरदार बहादुर सिंह के अलावा पुत्र अमनदीप सिंह, प्रीत कंवल सिंह और पुत्री एडवोकेट गगन मोहनी का परिवार छोड़ गई हैं। उन्हें अंतिम विदाई देने के अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. (मीडिया) अमनजोत सिंह और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक संदीप सिंह गाड़ा ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के निदेशक (मीडिया कम्युनिकेशन) अनिल सैनी, आई.ए.एस. अधिकारी डी.एस. मंगट और सुखजीत पाल सिंह, पूर्व जस्टिस पी.एस. तेज़ी, पूर्व जस्टिस एस.एस. सारो, जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक रणदीप सिंह आहलूवालिया और हरजीत सिंह ग्रेवाल, संयुक्त निदेशक इश्विंदर सिंह ग्रेवाल और मनविंदर सिंह, उपनिदेशक शिखा नेहरा, गुरमीत सिंह खैहरा और नवदीप सिंह गिल समेत विभाग के सभी आई.पी.आर.ओ., ए.पी.आर.ओ. और कर्मचारी, विभिन्न संस्थानों से जुड़े पत्रकार और वकील उपस्थित थे।