बड़ी खबर : पांच सिंह साहिबानों ने विरसा सिंह वल्टोहा को अकाली दल से बाहर निकालने के दिए आदेश, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 15, 2024
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : अकाली दल के स्पोक्समैन विरसा सिंह वल्टोहा आज सुबह श्री अकाल तख्त साहिब पेश होने पहुंचे। उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से 15 अक्तूबर को सुबह 9 बजे सबूतों सहित पेश होने के आदेश दिए गए थे।
विरसा सिंह वल्टोहा ने दो दिन पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों पर आरएसएस और बीजेपी का दबाव बताया था। पांच सिंह साहिबानों ने आज बैठक करके अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ को आदेश दिए हैं कि वह 10 साल के लिए वल्टोहा को पार्टी से बाहर निकाल दें।
13 अक्तूबर को पेश होने के दिए थे निर्देश
श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से 13 अक्तूबर को लिखित में विरसा सिंह वल्टोहा को आदेश भेजे गए थे और 15 अक्तूबर को 9 बजे तक पेश होने के लिए कहा गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर वो उस समय तक पेश नहीं हुए तो हुए तो यह माना जाएगा कि विरसा सिंह वल्टोहा ने जत्थेदारों पर दबाव बनाने के लिए उनके चरित्र हनन की कोशिश की है।
पोस्ट के जरिए वल्टोहा ने लगाए थे इल्जाम
विरसा सिंह वल्टोहा ने 12 अक्तूबर को एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने सुखबीर सिंह बादल पर कार्रवाई के संबंध में जत्थेदार साहिब पर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि सिख विरोधी ताकतों और शिरोमणि अकाली दल को हर समय कमजोर करने की साजिश करने वालों की सोच और साजिशें हमारी सम्मानित और राष्ट्र-अग्रणी संस्थाओं तक पहुंच जाएंगी। भगवान मेरे इस संदेह को निराधार बनाए, हमारी ये संस्थाएं सिखों के सम्मान और गौरव का प्रतीक हैं।