जालंधर के NHS अस्पताल में अब स्कोलियोसिस का भी ईलाज, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 10, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : एनएचएस हॉस्पिटल अब क्षेत्र का पहला अस्पताल बन गया है जहाँस्कोलियोसिस (रीढ़ की हड्डी टेढ़ी होने की समस्या) का इलाज औरसर्जरी होगी। पहले ऐसे मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या दक्षिणभारत जाना पड़ता था।
इस सुविधा की शुरुआत डॉ. शुभांग अग्रवाल (निदेशक और हेड ऑफऑर्थोपेडिक्स, एनएचएस हॉस्पिटल) ने की है। उनके साथ डॉ. सारांशगुप्ता, एक विशेषज्ञ स्कोलियोसिस सर्जन, भी मरीजों का इलाज करेंगे।
लॉन्च के मौके पर, शनिवार 13 सितम्बर को एनएचएस हॉस्पिटल में बच्चोंके लिए मुफ्त जाँच शिविर लगाया जाएगा। अभिभावक अपने बच्चों कोज़रूर लेकर आएँ अगर उनमें ये लक्षण दिखें:
•गर्दन तिरछी या झुकी हुई लगती हो
•कंधे बराबर न हों, एक कंधा नीचे हो
•बच्चा एक ओर ज़्यादा झुक कर खड़ा हो
•झुकने पर पीठ/रीढ़ में वक्र (कर्व) दिखाई दे
समय पर जाँच होने पर स्कोलियोसिस का इलाज संभव है। शुरुआतीअवस्था में ब्रेसेस से और आगे बढ़े मामलों में सर्जरी से बच्चों की ज़िंदगीऔर आत्मविश्वास दोनों सुधारे जा सकते हैं।
डॉ. शुभांग अग्रवाल ने कहा:
“अगर सही समय पर स्कोलियोसिस का पता लग जाए तो बच्चे काभविष्य बदला जा सकता है। हमारा लक्ष्य है कि अब पंजाब में ही सबसेअच्छा इलाज मिले और बच्चों को दूर न जाना पड़े।”