जालंधर के सीनियर एडवोकेट S.K Gautam की पत्नी एवं वकील अनूप गौतम की माता जी का निधन, आज होगा संस्कार
Punjab News Live -PNL
January 12, 2026
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : सीनियर एडवोकेट S.K Gautam की पत्नी एवं वकील अनूप गौतम की माता सुनंदा गौतम का निधन हो गया है। उन्हें अचानक हार्टअटैक आ गया। जब परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे, तब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम यानि आज 4.30 बजे मॉडल टाउन के श्मशानघाट में किया जाएगा। सुनंदा गौतम के निधन पर जिला बॉर एसोसिएशन ने भी दुख प्रकट किया है।