चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब राज्य ने ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित करते हुये नई दिल्ली में आयोजित 15वें भारतीय अंगदान दिवस के मौके पर ‘अंग दान और प्रत्यारोपण के लिए उभरते राज्य’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय अंग और टिशू ट्रांसपलांट संगठन (एनओटीटीओ) ने करवाया, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने शिरकत की।
यह पुरस्कार डायरैक्टर ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड रिर्सच (डीआरएमई) पंजाब डा. अवनीश कुमार, स्टीयरिंग समिति मैंबर डा. आकाश दीप अग्रवाल और स्टेट आर्गन एंड टिशू ट्रांसपलांट आर्गेनाइजेशन (एसओटीटीओ) पंजाब के नोडल अफ़सर डा. गगनीन कौर संधू ने प्राप्त किया।
पंजाब के मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डा. बलबीर सिंह ने इस महत्वपूर्ण प्राप्ति के लिए विभाग और एसओटीटीओ टीम को दिल से बधाई दी। यह मान्यता जागरूकता फैलाने, बुनियादी ढांचे को विकसित करने और मृतकों के अंगदान के लिए महत्वपूर्ण प्राप्ति के लिए पंजाब की शानदार कारगुज़ारी को उजागर करती है।